VIDEO: चिकित्सा विभाग की भर्तियों में "देरी" पर अभ्यर्थियों का फूटा आक्रोश, झालाना स्थित शिफू के बाहर मुख्य गेट को किया बंद

जयपुर: चिकित्सा विभाग कि भर्तियों में "देरी" पर अभ्यर्थियों का आक्रोश फूटा है. झालाना स्थित शिफू के बाहर अभ्यर्थियों ने मुख्य गेट को बन्द कर दिया है. धरनास्थल के बाहर ही प्रशासनिक अधिकारी-कार्मिकों कि गाड़ियां रोक ली गई है.

बेरोजगार अभ्यर्थी गेट के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे है. भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने कि मांग को लेकर 23 दिन से धरना जारी है. दरअसल, कुल आठ कैडर में मेडिकल में भर्तियां निकाली गई है. फार्मासिस्ट को छोड़कर सभी कैडर कि प्रोविजन लिस्ट जारी हो चुकी है. नर्सिंग ऑफिसर के 8750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4847, फार्मासिस्ट 3067, सहायक रेडियोग्राफर के 1178, लैब टेक्निशियन के 2190 पदों पर भर्ती हो रही है. 

इसके साथ ही ईसीजी टेक्नीशियन के 246, डेंटल टेक्नीशियन के 151, नेत्र सहायक के 117 पदों पर चिकित्सा विभाग में भर्तियां प्रक्रियाधीन है.  हालांकि इस पूरे मामले में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर अत्यन्त गंभीर हैं. जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के खींवसर प्रशासन को आदेश दे चुके है,