VIDEO: ​मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर और गिरिराज जी का दौरा, जगह-जगह पर हो रहा स्वागत, गिरिराज जी के करेंगे दर्शन

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज भरतपुर-गिरिराज जी दौरा है. सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे जयपुर से रवाना हुए. रास्ते में जगह-जगह पर स्वागत हो रहा है. बस्सी में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का स्वागत हुआ. रास्ते में काफिले पर पुष्पवर्षा हो रही है.  राजस्थान के मुख्यमंत्री का काफिला जयपुर से दौसा पहुंचने पर दर्जनों स्थानों पर सीएम भजन लाल शर्मा का स्वागत हुआ. जिला सीमा, कलक्ट्रेट व गिरिराज मंदिर पर स्वागत हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं में सीएम के स्वागत को लेकर खासा उत्साह दिखा. मुख्यमंत्री शर्मा ने भी बड़ी आत्मीयता से हाथ जोड़कर अभिवादान स्वीकार किया. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिकंदरा टोल प्लाजा पहुंचे. सिकंदरा टोल पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. सिकराय में मुख्यमंत्री भजनलाल का माला व साफा भेंट कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सिकंदरा चौराहे पहुंचे. विधायक विक्रम बंशीवाल के नेतृत्व में सीएम का स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सीएम के स्वागत में मौजूद रहे. फूलमाला व गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. भाजपा के कई नेता व संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सादगी नजर आई, जब मानपुर में आम चाय की दुकान परमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रुके. भरतपुर जाते समय रास्ते में सीएम भजनलाल शर्मा रुके. 
सीएम को अपनी दुकान पर देखकर दुकानदार गदगद हुए. सीएम भजनलाल शर्मा ने चाय के रुपए भी दुकानदार को दिए. दुकानदार द्वारा पैर छूने पर सीएम ने उसको नमन किया. आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा भरतपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे भरतपुर सर्किट हाउस से रवाना होंगे. दोपहर 2 बजे तक गोवर्धन-गिरिराज जी पहुंचेंगे. सीएम मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन करेंगे. गिरिराज जी के दर्शनों के बाद दोपहर 3 बजे गोवर्धन जी से  रवाना होंगे. इसके बाद आज ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर पहुंचेंगे.