मुख्यमंत्री गहलोत का जोधपुर दौरा, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का करेंगे अवलोकन

जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी एक दिवसीय जोधपुर यात्रा के तहत आज जोधपुर जिले के फलौदी पहुंचेंगे. फलोदी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे. वही अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर बाद जोधपुर के लिए रवाना होंगे. जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अवलोकन करने का कार्यक्रम है. इसके बाद गहलोत शाम 7:00 बजे जोधपुर में हाई कोर्ट रोड स्थित टाउन हॉल पहुंचेंगे, जहां पर नए टाउन हॉल का लोकार्पण करने का गहलोत का कार्यक्रम है.

गहलोत आधुनिक एवं नवीनीकृत जय नारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल का लोकार्पण एवं राज्य स्तरीय सम्मान तथा पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे. अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि 11.50 करोड़ की लागत से नवीनीकृत टाउन हॉल सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मुख्यमंत्री की जोधपुर को अनुपम सौगत है. इसी अवसर पर अकादमी के वर्ष 2023-24 के वार्षिक अवार्ड एवं पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अकादमी का सर्वोच्च सम्मान अकादमी फेलोशिप वरिष्ठ नाटक निर्देशक भानु भारती को 14 अवार्ड, 3 बाल पुरस्कार और 6 युवा पुरस्कार प्रदान करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लोक वाद्य यंत्र क्रय करने के लिए 3915 लाभार्थियों के खाते में 5000 रूपये प्रति परिवार की दर से कुल 1,95,75000 रूपये की राशि  सीधे उनके खाते में हस्तांतरण की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.