अवैध बजरी खनन माफिया पर नियंत्रण को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा गंभीर, बजरी लीज नीलामी प्रक्रिया की जा सकती है शुरू

जयपुरः अवैध बजरी खनन मामले में सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड़ में आ गये है. आज मामले में भजनलाल फीडबैक लेंगे. आज OTS स्थित निवास पर फीडबैक बैठक ली जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज फीडबैक बैठक के बाद बजरी लीज नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. 

अवैध बजरी खनन माफिया पर नियंत्रण को लेकर खुद सीएम भजनलाल शर्मा गंभीर नजर आ रहे है. बैठक में भजनलाल बजरी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष नवीन शर्मा व अन्य से मुलाकात करेंगे. और इसको लेकर फीडबैक लिया जाएगा. कि आखिर इस पर क्या स्थिति है. 

क्योंकि प्रदेश में मार्च में अधिकांश बजरी लीज समाप्त हो जाएगी. ऐसे में आशंका है कि आज फीडबैक बैठक के बाद बजरी लीज नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. ऐसे में पारदर्शी प्रक्रिया,माफिया पर नियंत्रण और लीज नीलामी प्रक्रिया पर आज की बैठक में चर्चा होगी.