सीएम भजनलाल शर्मा ने खाटूश्याम जी मंदिर में किए दर्शन, राम भक्ति मे नजर आए लीन

जयपुरः राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज हो चुकी है. इस अवसर पर पूरा देश राममय हो गया. चारों ओर राम की ही धुन सुनाई दे रही है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खाटूश्याम जी मंदिर पहुंचे. ऐसे में उनका भव्य सवागत किया गया. सीएम ने खाटूश्याम के दर्शन किए. 

जहां सीएम परिवार सहित मंदिर के दर्शन किए. भजनलाल ने पुजारी के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की. सीएम ने खाटूश्याम जी की सांयकालीन आरती की. इसके बाद वो भजन संध्या में शामिल हुए. इस दौरान सीएम पूर्ण रूप से भक्ति में लीन नजर आए. 

इस दौरान उनके साथ निवर्तमान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे. भाजपा की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी मौजूद रहे. इसके अलावा कार्यकर्ताओं में रतन जलधारी, विष्णु चेतानी, परमेश्वर शर्मा, जितेंद्र सिंह करंगा भी मौजूद रहे. 

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा परिवार सहित आज सालासर बालाजी धाम पहुंचे. राजेंद्र राठौड़, राजकुमार रिणवा ने सीएम शर्मा का स्वागत किया. हेलीपैड पर बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल,  पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने स्वागत किया. मंदिर में यशोदानंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, भंवरलाल पुजारी, जीतमल शर्मा ने स्वागत किया. मंदिर में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, खेमाराम मेघवाल ने द्वारा स्वागत किया गया. 

पुजारी परिवार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पूजा-अर्चना करवाई गई. मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा मंदिर में आरती की गई. इस दौरान उनके साथ मंदिर के पुजारी भी मौजूद रहे. राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे.