शिवसेना के प्रमुख नेता बने रहेंगे मुख्यमंत्री शिंदे, कार्यकारिणी बैठक में लिया फैसला

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के "प्रमुख नेता" बने रहेंगे. मंगलवार शाम मुंबई में पार्टी की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बैठक में पारित प्रस्तावों की घोषणा की.

निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘तीर-कमान’ आवंटित किया था. शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट पार्टी के नियंत्रण को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं. सामंत ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता शिवसेना के प्रमुख नेता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. सोर्स-भाषा