नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. आज तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके साथ ही तीसरे चरण के मतदान में 1331 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो गया है. देशभर में शाम 7:30 बजे तक तक 61.68% मतदान हुआ.
जिसमें असम में 75.01%, बिहार में 56.55%, छत्तीसगढ़ में 66.99%, दादरा-नगर हवेली एंड दमन-दीउ में 65.23%, गोवा में 74.07%, गुजरात में 56.33%, कर्नाटक में 66.86%,मध्य प्रदेश में 62.82%,महाराष्ट्र में 54.09%, उत्तर प्रदेश में 57.16%,पश्चिम बंगाल में 73.93% मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण का मतदान संपन्न
— First India News (@1stIndiaNews) May 7, 2024
आज तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई संपन्न, तीसरे चरण के मतदान में 1331 प्रत्याशियों का...#LokSabhaElections2024 #Elections2024 @ECISVEEP pic.twitter.com/KqNzjUccjw
हालांकि अभी पल पल मतदान के आंकड़े अपडेट हो रहे है. चुनाव आयोग देर रात तक मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी करेगा.