जयपुर में बड़े स्तर पर ACB की छापेमारी , PHED दफ्तर में जल जीवन मिशन में करोड़ों रूपए के घोटाले से जुड़े मामले में सर्च 

जयपुर: जयपुर में बड़े स्तर पर ACB की छापेमारी चल रही है. PHED दफ्तर में ACB की छापेमारी शुरू हुई. जल जीवन मिशन में करोड़ों रूपए के घोटाले से जुड़े मामले में सर्च चल रहा है. 

ACB की SIT टीम छापेमारी कर रही है. SP डॉ. महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में छापेमारी शुरू हुई. ASP हिमांशु कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद है. ACB DG गोविंद गुप्ता,ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई चल रही है. 

जयपुर में बड़े स्तर पर ACB की छापेमारी: 
-PHED दफ्तर में ACB की छापेमारी शुरू 
-जल जीवन मिशन में करोड़ों रूपए के घोटाले से जुड़े मामले में सर्च 
-ACB की SIT टीम कर रही छापेमारी 
-SP डॉ. महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में छापेमारी शुरू 
-ASP हिमांशु कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद 
-ACB DG गोविंद गुप्ता,ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई