राजस्थान में मानसून से पहले 52 बांधों के हुए ठेके, मत्स्य पालन के लिए किए गए हैं ठेके

जयपुर: प्रदेश में मानसून से पहले 52 बांधों के ठेके हुए हैं. बांधों में मत्स्य पालन के लिए ठेके किए गए हैं. मत्स्य विभाग की निदेशक अल्पा चौधरी ने लिस्ट जारी की हैं. बड़ी बात यह है कि बांधों में पिछले साल से कम जलस्तर है. 

ठेकेदारों ने कई सूखे बांधों पर भी दाव खेला है. अच्छी बारिश की आस में सूखे बांध भी ठेके पर गए हैं.  'क' श्रेणी के 31 और अन्य श्रेणी के 21 बांधों के  ठेके हुए हैं. ठेकेदारों को 28 मई तक एक चौथाई राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं. 

बांध सोमकमला अंबा का ठेका 1 करोड़ 31 लाख 27 हजार 999 रुपए में हुआ है, तो वहीं बांध बड़गांव का ठेका 63 लाख 11 हजार 786 रुपए में हुआ है. बांध सरजना का ठेका 51 लाख 27 हजार 999 रुपए में, बांध धुवा मोतीसागर का ठेका 30 लाख रुपए में हुआ है. 

नदी बनास (राजसमंद-चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा) का ठेका 24 लाख 52 हजार रुपए में, बांध रायपुर मय नदी का ठेका 28 लाख 62 हजार 999 रुपए में, नदी बनास (बीसलपुर की ओवरफ्लो के नीचे) ठेका 26 लाख 27 हजार 200 रुपए में, बांध गड़ेला का ठेका 25 लाख 25 हजार 525 रुपए में हुआ है.