बंगाल के रंगपानी स्टेशन पर भीषण रेल हादसा, कंचनजंघा एक्सप्रेस की 3 बोगियां क्षतिग्रस्त, कई लोगों के घायल होने की खबर

बंगालः बंगाल के दार्जिलिंग में रंगपानी स्टेशन पर भीषण रेल हादसा हुआ है. मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को  टक्कर मारी है. हादसे में कंचनजंघा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रेन हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फाँसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ. हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, 

कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू.