कोटा के चंबल गार्डन के पास नदी में मिले युवक-युवती के शव, गोताखोर टीम ने शव निकाले बाहर

कोटा: कोटा में चंबल गार्डन के पास नदी में युवक-युवती के शव मिले. सूचना पर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकाला. शव की हालत देखने से पता लगा कि शव दो दिन पुराने है. दादाबाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची है. अभी ये साफ नहीं हुआ कि ये हादसा हुआ है या सुसाइड. दोनों की पहचान होने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

जानकारी के अनुसार चंबल गार्डन बोट हाउस के पास चंबल नदी की अप स्ट्रीम में एक शव दिखाई देने की सूचना पर गोताखोर टीम मौके पर पहुंची. जब युवती के शव निकाला जा रहा था तो कुछ ही दूरी पर नदी में चट्टान के नीचे एक युवक का भी शव था.

पुलिस की मौजूदगी में दोनों के शव बाहर निकाले गए. मृतक युवक के शव से पुलिस को दीपक सेन नाम से एटीएम कार्ड मिला है. हुलिए से दोनों 20 से 25 साल उम्र के है. दोनों के शव मोर्चरी पर रखवाए गए है. दादाबाड़ी थाना पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.