जयपुरः देश में फटाफट क्रिकेट का आईपीएल खत्म होने के साथ ही अब टी-20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम तैयार है और सुपर-8 दौर की असली चुनौती की तैयारी में जुट गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहला ही टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को अब 17 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार है.
टी-20 क्रिकेट का रोमांच अब भारत के बाद सात समंदर पार पहुंच गया है. दो जून से टी-20 विश्वकप होगा और पहली बार अमेरिका का वेस्टइंडीज के साथ इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 'ए' में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका को रखा गया है. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान अगले दौर में जाने के लिए प्रबल दावेदार हैं. भारत 2007 में टी-20 विश्व कप का चैंपियन बना था, तो पाकिस्तान 2009 में टी-20 का खिताब जीतने में कामयाब रहा था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार हुए टी-20 विश्व कप में भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना था, जबकि 2014 में भारतीय टीम श्रीलंका से हारकर उपविजेता रही थी. इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और टीम में कई सीनियर खिलाडि़यों को शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें होंगी. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के चार मुकाबले होंगे. 5 जून को भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा, जबकि 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होगा. 12 जून को भारत का सामना मेजबान अमेरिका से होगा, वहीं 15 जून को टीम इंडिया की भिड़ंत कनाडा से होगी.
सात समंदर पार होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच
इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं
प्रतियोगिता में पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है
ग्रुप 'ए' में भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका है
5 जून को भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा
9 जून को भारत व पाकिस्तान में मुकाबला होगा
12 जून को भारत का सामना मेजबान अमेरिका से होगा
15 जून को टीम इंडिया की भिड़ंत कनाडा से होगी
टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पहुंच गई है. भारतीय टीम ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है. अब आइये जानते है इस टूर्नामेंट की खास बातें .
इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA क्रिकेट एसोसिएशन को मिली है
पहली बार 2 बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे
इससे पहले 8 बार हुए टूर्नामेंट की मेजबानी किसी एक ही बोर्ड ने की थी
अमेरिका को पहली बार किसी भी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है
दरअसल अमेरिका 2028 में ओलिंपिक का मेजबान है, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है
इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 अलग ग्रुप में बांटा गया है
हर ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज के 2 ग्रुप में जाएंगी
सुपर-8 में दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल होंगे
जीतने वाली टीमों के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल होगा
कनाडा, युगांडा व अमेरिका पहली बार टी-20 विश्व कप खेलेंगे
20 में से 8 टीमों ने 2022 वर्ल्ड कप के टॉप-8 पोजिशन से क्वालिफाई किया है
2 टीमों ने रैंकिंग के आधार पर विश्वकप में जगह बनाई
अमेरिका और वेस्टइंडीज बतौर मेजबान विश्व कप का हिस्सा बने है
बाकी 8 टीमों ने रीजनल क्वालिफायर जीतकर टूर्नामेंट में जगह बनाई
विदेश से पिचें बनाकर अमेरिका में मैदान तैयार किए गए है
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में पिच को ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया
जनवरी में 10 पिचों को समुद्र के रास्ते अमेरिका के फ्लोरिडा लाया गया
5 महीने तक तैयार करने के बाद उसे मई में ही नसाउ स्टेडियम में फिट किया गया
न्यूयॉर्क में दिसंबर 2023 तक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं था
यहां पिछले 6 महीने में मॉड्युलर क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया गया
वर्ल्ड कप में पहली बार ही मॉड्युलर स्टेडियम का इस्तेमाल होगा
यहां भारत-पाकिस्तान मैच समेत ग्रुप स्टेज के 8 मैच खेले जाएंगे
खास बात यह भी कि टूर्नामेंट के बाद इसे पार्क में बदल दिया जाएगा.
टूर्नामेंट की तैयारी हो चुकी है, टीमें पहुंच चुकी है, लेकिन अभी भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल है कि आखिरकार अमेरिका में विश्व कप क्यों खेला जा रहा है. दरअसल अमेरिका उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां दुनियाभर के लोग बसे हुए हैं. देश की आबादी 33 करोड़ से ज्यादा है है, जिनमें करीब 4.50 करोड़ लोग दूसरे देशों के यानी अप्रवासी हैं. इनमें भी 50 लाख साउथ एशियन हैं और करीब 1.50 करोड़ लोग उन देशों के हैं, जहां क्रिकेट की ऑडियंस ज्यादा है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप और वेस्टइंडीज शामिल हैं. यानी अमेरिका में जो 16 मैच होंगे, वहां टॉप टीमों को सपोर्ट की कमी नहीं रहेगी. न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को होगा. इसके टिकट 80 हजार से 16 लाख रुपए तक में बिके है. GDP के हिसाब अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश है. यहां क्रिकेट बढ़ा तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अमेरिका की बड़ी कम्पनियों को स्पॉन्सरशिप के लिए टारगेट करेगी. फिलहाल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पैसा भारतीय बोर्ड के पास है. अमेरिका में क्रिकेट सफल रहा तो ICC की कमाई भी BCCI को टक्कर देने की स्थिति में पहुंच सकती है. एक बड़ा कारण यह भी है कि 2028 का ओलिंपिक अमेरिका में होगा, इसमें क्रिकेट शामिल है. टी-20 वर्ल्ड कप में 16 मैच होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि अमेरिका ओलिंपिक में भी क्रिकेट मैच अच्छे से आयोजन करा लेगा. अमेरिका में अगर विश्व कप सफल रहता है, तो फिर क्रिकेट को भविष्य के आयोजन का एक नया देश मिल जाएगा.
अमेरिका को क्रिकेट की मेजबानी देने के बड़े कारण
अमेरिका की 33 करोड़ आबादी में से 4.50 करोड़ लोग दूसरे देशों के
इनमें भी 50 लाख साउथ एशियन हैं, जहां क्रिकेट काफी प्रचलित है
करीब 1.50 करोड़ लोग उन देशों के हैं, जहां क्रिकेट की ऑडियंस ज्यादा है
इनमें ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप और वेस्टइंडीज भी शामिल हैं
GDP के हिसाब अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश है
अमेरिका में क्रिकेट बढ़ा तो ICC अमेरिका की बड़ी कम्पनियों से स्पॉन्सरशिप लाएगी