जयपुरः प्रदेश की भजनलाल सरकार का प्रयास के चलते इसी वित्तीय वर्ष में मेट्रो के दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा. दूसरे चरण के कोरिडोर निर्माण का काम मौके पर शुरू किया जाए. अनुबंधित फर्म RITES ने दूसरे चरण की DPR सौंप दी है. दूसरे चरण की अपडेटेड ड्राफ्ट DPR सौंप दी है.
ड्राफ्ट DPR को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठकों को दौर शुरू हुआ है. दूसरे चरण के क्रियान्वयन के लिए गठन किया जा चुका है. राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरशन का गठन किया जा चुका है. केन्द्र व राज्य की संयुक्त भागीदारी से इस कंपनी का गठन किया.
कंपनी के चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति की गई है. केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय की JS रूपा मिश्रा की नियुक्ति की गई. और कंपनी के एमडी पद पर प्रमुख सचिव वैभव गालरिया की नियुक्ति की है.