गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को तिहाड़ में ऐसे उतारा मौत के घाट, गोगी गिरोह के चार कैदियों ने पहले काटी ग्रिल...फिर चादर की सहायता से फर्स्ट फ्लोर से कूदे...

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में आज सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी. कारागार अधिकारियों के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. प्रतिद्वंद्वियों के हमले के बाद ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (33) को उच्च जोखिम वार्ड के निचले तल में बंद किया गया था. प्रतिद्वंद्वी गुट गोगी गिरोह के चार कैदियों ने सुबह छह बजकर 15 मिनट पर उस कथित हमला किया. अधिकारी ने बताया कि हमलावर-दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान उसी वार्ड के पहले तल पर बंद थे. उन्होंने उच्च सुरक्षा वाले वार्ड के पहले तल पर लगी लोहे की जाली को कथित तौर पर काटा तथा चादर की सहायता से वे नीचे उतर आए. अधिकारी के अनुसार, इसके बाद हमलावरों ने ताजपुरिया पर धारदार वस्तु से हमला किया.

जेल के अधिकारी ने बताया कि जेल में उपचार के बार तेजपुरिया को सुबह छह बजकर करीब 45 मिनट पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अक्षत कौशल ने बताया कि सुबह करीब सात बजे उन्हें तिहाड जेल से दो विचाराधीन कैदियों को लाए जाने के संबंध में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से सूचना मिली थी.

तेजपुरिया को बेहोशी की अवस्था में लाया गया था:
कौशल ने बताया कि तेजपुरिया को बेहोशी की अवस्था में लाया गया था, उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, अन्य व्यक्ति रोहित का उपचार चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. गौरतलब है कि सितंबर 2021 में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की रोहिणी अदालत परिसर में दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हमलावर वकीलों का परिधान पहने हुए थे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गए थे.