गर्मी के तेवरों के बीच बढ़ने लगी पावर डिमाण्ड, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने लोड मैनेजमेंट की शुरू की तैयारियां

जयपुरः गर्मी के तेवर जैसे जैसे तीखे होते जा रहे है. वैसे ही पावर डिमाण्ड भी बढ़ने लगी है. पिछले एक पखवाड़े में बिजली मांग में 300 लाख यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जहां बिजली आपूर्ति 2613 लाख यूनिट रही. 

जबकि मई तक आते-आते आपूर्ति का ये ग्राफ 2900 लाख यूनिट तक पहुंच गया है. इसी कड़ी में अगले एक माह में बिजली मांग 3500 लाख यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने लोड मैनेजमेंट की तैयारियां शुरू कर दी है. खुद ACS आलोक प्रदेश में बिजली की सुचारू आपूर्ति की कमान संभाल रहे है.