नववर्ष पर सालासर बालाजी मंदिर में आस्था का सैलाब, रात 2 बजे से ही भक्त कतारबद्ध होकर कर रहे बाबा के दर्शन

सुजानगढ़: नववर्ष 2024 पर धार्मिक स्थलों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में भी नए साल की शुरुआत बालाजी के दर्शनों के साथ करने के लिए देश के कोने कोने से भक्तों का हुजूम उमड़ा है. रात 2 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिए गए. जिसके बाद से ही लाइनों के जरिए भक्तों ने कतार में लगकर बाबा के दर्शन करवाए जा रहे है.

नए साल के स्वागत के लिए सालासर के अयोध्या भवन सहित अनेकों होटल, धर्मशालाओं में भी भजन कीर्तन हुए. तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ ने भी भजन संध्या में भाग लिया. इसके बाद नए साल पर बाबा बालक नाथ ने सालासर बालाजी के दर्शन भी किए.

मंदिर में पुजारी परिवार के सदस्यों ने बालक नाथ का स्वागत किया. बालक नाथ ने नववर्ष की सभी को बधाई दी और कहा की अयोध्या में राम लला का मंदिर बनना देश वासियों के लिए सौभाग्य  की बात है.