भ्रष्टाचार को लेकर DG राजीव शर्मा सख्त, बोले- रिश्वत राशि छोटी हो या बड़ी अब ACB किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी

जयपुरः ACB DG राजीव कुमार शर्मा एक्शन मोड़ में आ गए है. 1 फरवरी को राजीव शर्मा ने ACB DG का चार्ज लिया था. और चार्ज लेने के एक हफ्ते के भीतर होमवर्क पूरा किया है. उसके बाद आज मुख्यालय में अपराध गोष्टी बैठक बुलाई गई है. जहां आज डीजी राजीव शर्मा प्रदेशभर के समस्त ACB DIG और चौकी प्रभारियों की क्लास ली.

संगठित भ्रष्टाचार के नेटवर्क की कमर तोड़ने पर मुख्य फोकस रहा. साथ ही DA के केसेज भी मीटिंग का महत्वपूर्ण एजेंडा रहे. भ्रष्टाचार को लेकर सख्त DG राजीव शर्मा ने स्पष्ट कि रिश्वत लेने वाले छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी या फिर रिश्वत राशि छोटी हो या बड़ी अब ACB किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी. 

बता दें कि DG राजीव शर्मा भ्रष्टाचार को लेकर CM भजनलाल शर्मा की जीरो टोलरेंस नीति को पूरा कर रहे है. जिसको लेकर पूर्ण रूप से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. क्योंकि राजीव साफ सकेंत दे चुके है कि रिश्वत लेने वाले छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी अब ACB किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी. सब पर कार्रवाई की जाएगी.