जयपुर: राजस्थान पुलिस की साइबर सुरक्षा की पोल खुली. पुलिस की क्राइम ब्रांच की मेल ID को हैक किया. मेल ID हैक कर हैकर ने जमकर इसका दुरुपयोग किया.
#Jaipur: राजस्थान पुलिस की साइबर सुरक्षा की खुली पोल
— First India News (@1stIndiaNews) April 28, 2024
पुलिस की क्राइम ब्रांच की मेल ID को किया हैक, मेल ID हैक कर हैकर ने जमकर किया इसका दुरुपयोग, लंबे समय तक क्राइम...#RajasthanPolice #RajasthanWithFirstIndia @PoliceRajasthan @parmarshivendra pic.twitter.com/U04iSxKHR3
लंबे समय तक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को इसकी भनक ही नहीं लगी. UP गाजियाबाद के निवासी सौरभ साहू ने इस घटना को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस के सहयोग से मेल ID हैक करने वाला बदमाश पकड़ा गया.