राजस्थान में आज आसमान से बरसी आग, प्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में हुई बढ़ोतरी

जयपुर: प्रदेश में आज आसमान से आग बरसी. प्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. 1-2 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि दर्ज हुई.  बाड़मेर में आज सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.

बाड़मेर में आज सर्वाधिक अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. फलौदी में  47.8 डिग्री, चूरू में 47.4 डिग्री, जैसलमेर में 47.2 डिग्री, पिलानी में 46.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं जयपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

जिसके चलते मौसम विभाग ने दिन में गर्मी के साथ अब रात में भी सामान्य से बहुत ज्यादा गर्मी रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश स्थानों पर हीटवेव चलेगी. वहीं 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने व तीव्र हीटवेव की प्रबल अनुमान है.