भजनलाल सरकार की 'गुड गवर्नेंस', अधिकारियों के खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाइयों का किया निस्तारण

जयपुरः भजनलाल सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाइयों का निस्तारण किया है. सीएम भजनलाल ने 28 प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया है. निस्तारित प्रकरणों में से 17 प्रकरण सेवानिवृत अधिकारियों के खिलाफ लंबित थे. 

जबकि जिनमें से तीन प्रकरण 15 वर्ष से भी अधिक अवधि से प्रक्रियाधीन थे. कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न के एक प्रकरण में आरोपी अधिकारी की पेंशन रोकने के निर्देश दिए, लंबे समय से स्वेच्छा से अनुपस्थित दो अधिकारियों को राज्य सेवा बर्खास्त करने के आदेश दिए, जांच एवं अपील के दो प्रकरणों में आरोपी अधिकारियों को आरोपों से बरी किया, कार्मिक विभाग के स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, अभियोजन स्वीकृति के प्रकरणों के परीक्षण में गति लाने के निर्देश दिए है. 

ऐसे प्रकरणों की 30 जून 2024 तक की विभागवार स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए. जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक अवगत कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने न्यायिक आदेशों से प्रभावित प्रकरणों में भी प्रभावी पैरवी के भी निर्देश दिए है.