Hanumangarh News: शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने का मामला, प्रिंसिपल पर छात्रा को व्हाट्सएप मैसेज करने के आरोप; मामले ने पकड़ा तूल

हनुमानगढ़: रावतसर क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. प्रिंसिपल पर छात्रा को व्हाट्सएप मैसेज करने के आरोप का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल गुरदयाल मेहरड़ा के खिलाफ ग्रामीण अब एक जुट होने लगे है. 

ग्रामीण सुबह से ही विद्यालय के सामने एकत्र होने लगे व विद्यालय के मुख्य गेट के सामने जमकर नारेबाजी की व धरना लगा कर बैठ गए. ग्रामीण प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही पुलिस थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

 

अब कई और छात्राओं के साथ चैट करने की भी बात सामने आने लगी:
विद्यालय की एक छात्रा के साथ प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप पर चेट की जा रही थी. लेकिन मामले में अब कई और छात्राओं के साथ चैट करने की भी बात सामने आने लगी है. चेट के स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद चेट करने के मामले ने तूल पकड़ा था. सूचना पाकर एसीबीओ मुकेश सोनी व रावतसर थाने के हैड कांस्टेबल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से वार्ता कर रहे हैं.