प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी किया 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी किया 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल

अजमेर: प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है. RPSC ने 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी  से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया है.

आयोग सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 को होगा. पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को प्रस्तावित किया है.

जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 को होगा. कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) के लिए शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 को होगा.

सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा.