भीषण गर्मी-हीटवेव को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, सभी डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टाफ के अवकाश निरस्त करने के निर्देश

जयपुर: राजस्थान में गर्मी का सितम लगातार जारी है. तपती गर्मी के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भीषण गर्मी-हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सर्कुलर जारी किया है. 

सभी डॉक्टर्स-नर्सिंग स्टाफ के अवकाश निरस्त करने के निर्देश दिए गए है. सभी संस्थानों में लू-तापघात मरीजों के बेड्स आरक्षित रखें. इसके साथ ही संस्थानों में पर्याप्त दवाएं-उपकरण सूनिश्चित करें.  आईस पैक्स-आईस क्यूब की उपलब्धता हो, मनरेगा स्थलों पर मेडिकल किट्स हो. 

बता दें कि राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. आने वाले 3 दिन में आसमान से आग बरसेगी. तापमान 48 डिग्री के पार पहुंचेगा. दिन के साथ-साथ रात में भी हीट वेव चलेगी. 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.