हिंडौन में मूक-बधिर बालिका हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, माता-पिता व मामा ही निकले हत्यारे

हिंडौनः हिंडौन सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है. हिंडौन में मूक-बधिर बालिका हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जिसने हर किसी को चौंका के रख दिया. हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि माता-पिता व मामा ही हत्यारे निकले है. 

मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान बालिका को कीटनाशक विषाक्त दिया गया था. बालिका के सगे मामा एवं माता-पिता द्वारा षड़यंत्र रचा गया था. पिछले एक माह से पुलिस के लिए हत्याकांड एक पहेली बना हुआ था. मृतका के साथ दुष्कर्म नहीं होने के भी पुलिस को साक्ष्य एवं आधार मिल गए है. बालिका के माता-पिता ने संदिग्ध ललित शर्मा को फंसाने का प्रयास किया था. 

SIT द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का खुलासा किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ज्योति प्रकाश उपाध्याय ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी.