IND vs WI: भारत ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये 288 रन, कोहली और जडेजा नाबाद

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा हैं. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. विराट कोहली 161 गेंदों में 87 रन और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जायसवाल ने 57 रन की शानदार पारी खेली. 

टॉस जीतकर मेजबान टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में केमार रोच, जेसन होल्डर, शैनन गेब्रियल और जोमेल वारिकन ने 1-1 विकेट लिए. जवाब में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जायसवाल ने 57 रन की शानदार पारी खेली. रोहित ने 143 गेंद में 9 चौके 2 छक्के की मदद से 80 रन की सलामी पारी खेली. जायसवाल ने 74 गेंद में 9 चौके 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. 

रहाणे-गिल फ्लापः
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. ऐसे में विराट कोहली 83 रन और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई. वहीं अगर बात करें बाकि खिलाड़ियों की तो रहाणे ने 8 रन और गिल ने 10 रन की छोटी पारी खेली.