नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर 5वें चरण की वोटिंग लगातार जारी है. ऐसे में युवा से लेकर बुजुर्ग और सेलिब्रिटी में मतदान का जोश बना हुआ है. इस कड़ी में 49 सीटों पर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत आया है. अपराह्न 3 बजे तक 47.33 फीसदी मतदान हुआ है. जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर अपराह्न 3 बजे तक 44.90 फीसदी मतदान, लद्दाख सीट पर 61.26% वोटिंग, बिहार में 45.33%, जम्मू-कश्मीर में 44.90%, झारखंड में 53.90%, लद्दाख में 61.26%, महाराष्ट्र में 38.77%, ओडिशा में 48.95%, उत्तर प्रदेश में 47.55% और पश्चिम बंगाल में 62.72% मतदान हुआ है.
दोपहर 1 बजे तक 36.73 फीसदी मतदान हुआ. बिहार में 34.62%, जम्मू-कश्मीर में 34.79%, झारखंड में 41.89%, लद्दाख में 52.02%, महाराष्ट्र में 27.78%, ओडिशा में 35.31%, उत्तर प्रदेश में 39.55% और पश्चिम बंगाल में 48.41% मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
5वें चरण की 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में 21.11%, जम्मू-कश्मीर में 21.37%, झारखंड में 26.18%, लद्दाख में 27.87%, महाराष्ट्र में 15.93%, ओडिशा में 21.07%, उत्तर प्रदेश में 27.76% और पश्चिम बंगाल में 32.70% मतदान हुआ है.
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
सुबह 9 बजे तक 9.28 फीसदी मतदान हुआ. बिहार में 8.86%, जम्मू-कश्मीर में 7.63%, झारखंड में 11.68%, लद्दाख में 10.51%, महाराष्ट्र में 6.33%, ओडिशा में 6.87%, उत्तर प्रदेश में 12.89% और पश्चिम बंगाल में 15.35% मतदान हो चुका है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण का मतदान जारी है. आज होने वाले मतदान के दौरान 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि अबतक 4 चरणों के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, इसके तहत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. तो वहीं 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. और चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.