जयपुर : डोटासरा के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि वह डोटासरा के साथ खुले मंच पर बहस की चुनौती को स्वीकार करते हैं. मदन राठौड़ ने आगे कहा कि गोविंद डोटासरा बिना फुटबॉल के गेम खेल रहे हैं. पहले भी कई बार डोटासरा के सामने डिबेट की है और आटा-दाल का भाव पता कराया है.
उनके समय में पेपर लिखवा करते थे. उनको हमने सजा दी, जेल में भी बंद कर दिया. अब पेपर लीक नहीं हो रहा, हमने सब काम किया है. विपक्ष को यह सब क्यों नहीं दिख रहा, उनको अब चश्मा बदलना पड़ेगा. विकास हो रहा है, उसको देखना चाहिए. जिसको देखना नहीं है जो सोचना नहीं चाहता.
आंकड़े हमने पेश किए हैं कांग्रेस ने जो 5 साल में की उससे ज्यादा हमने 2 साल में कर दिए. कांग्रेस के समय में पुलिस मार खाती थी, अब अपराधी पकड़े जा रहे हैं. अपराध कम हो रहे हैं, उनको केवल हंगामा करना है और कोई मतलब नहीं है. हमारी कमियां निकालो, हम चाहते हैं, हम उनको दूर करेंगे.
मदन राठौड़ ने प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन पर कहा कि मंच पर निवेशक ने आकर सरकार की गारंटी ली और राजस्थान में आकर निवेश करने को बढ़ावा देने की बात कही. एक निवेशक आकर गारंटी ले रहा है, यह कितनी बड़ी बात है. पहले कांग्रेस ने एमओयू किए लेकिन वह धरातल पर नहीं आए.
क्योंकि उनके मुख्यमंत्री- उप मुख्यमंत्री लड़ते रहते थे. एक सत्ता गिराने में, दूसरा सत्ता बचाने में लगा हुआ था. ऐसे में निवेशक को लग रहा था कि सरकार अस्थिर है. हमारी भजनलाल जी की सरकार स्थाई है. केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने मिलकर जनता का विश्वास हासिल करवाया. यह कोई कम बात नहीं है.