7 साल बाद छलका मनोहर सागर तालाब, राजसमंद में तेज बारिश के बाद हुई पानी की आवक

राजसमंद: राजसमंद जिले के आमेट तहसील क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आमेट तहसील के उप तहसील लावा सरदारगढ़ में 13 फीट बड़ा क्षमता वाले मनोहर सागर तालाब में पानी की आवक लगातार होने से आज प्रातः 7:30 बजे यह छलक  उठा.

जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सरपंच प्रवीण मेवाड़ा के नेतृत्व में  तालाब की पाल पर पूजा अर्चना की और इस मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने भगवान इंद्र देव के और ठाकुर जी के जयकारे लगाए.

13 फीट की भराव क्षमता वाला मनोहर सागर बांध 2017 के बाद आज लगातार पानी की आवक से छलक उठा. चादर चलने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है.