चिड़ावा में आवारा श्वानों के नोचने से मासूम की हुई मौत, घटना को लेकर लोगों में बना भय का माहौल

झुंझुनूंः झुंझुनूं से बड़ी खबर सामने आ रही है. चिड़ावा में आवारा श्वानों ने ढाई साल के मासूम को नोचा लिया. आवारा श्वानों के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने जयपुर में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद से लोगों में आवारा श्वानों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. 

दरअसल 11 जनवरी को डालमिया की ढाणी में आवारा श्वानों ने ढाई साल के मासूम को नोचा लिया. इस दौरान बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. और कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को छुड़ाया गया. आवारा श्वानों के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसके अस्पताल ले जाया गया. जहां मासूम की जयपुर में आज इलाज के दौरान मौत हो गयी. सेहीकलां रोड निवासी लक्की पुत्र सुभाष सैनी की मौत हुई. घटना के बाद से लोगों में आवारा श्वानों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. और लोग अपने घर से बाहर निकलने में ड़र रहे है.