अंग प्रत्यारोपण और तस्करी प्रकरण में जयपुर पुलिस ने कसा शिकंजा, EHCC और फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू

जयपुरः अंग प्रत्यारोपण और तस्करी प्रकरण में जयपुर पुलिस ने शिकंजा कसा है. EHCC और फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद अब जांच शुरू की गई है. आज जयपुर पुलिस ने ACB से इस केस से जुड़ा रिकॉर्ड लिया. इसके साथ ही ACB से लिया गया रिकॉर्ड और अस्पतालों से लिए गए रिकॉर्ड की गहनता से जांच शुरू की गई है. 

साथ ही गुरुग्राम पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है. वहीं दलाल और अंग देने वाले लोगों से गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में जो तथ्य  सामने आएंगे ,वो गुरुग्राम पुलिस जयपुर पुलिस से साझा करेगी. कल पुलिस ने सीकर रोड स्थित मणिपाल अस्पताल से रिकॉर्ड भी उठाया था. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तथ्यों की जांच के बाद अब मणिपाल अस्पताल के खिलाफ भी FIR दर्ज होगी.