VIDEO: सरकार के आदेशों की पालना को लेकर लापरवाह JDA, राज्य सरकार ने जेडीए को दिए थे आदेश

जयपुर: जेडीए सरकार के आदेशों की पालना को लेकर लापरवाह है. राज्य सरकार ने जेडीए को आदेश दिए थे. अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ मिली शिकायत पर आदेश दिए थे. मामले की जांच कर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट भेजने के आदेश ​दिए थे. जेडीए के जोन 12 के सहायक नगर नियोजक किशन खांडा और जोन 8 के बाबू सोनू मीणा के खिलाफ शिकायत थी. 

झोटवाड़ा निवासी सुशील गुप्ता ने शिकायत की थी. शिकायत में इन दोनों कार्मिकों पर गंभीर आरोप लगाए थे. पद के दुरुपयोग करने,आम जनता को परेशान करने सहित दफ्तर से गायब रहने के आरोप लगाए थे. UDH ने जेडीए सचिव को 8 फरवरी को आदेश दिए थे.

शिकायत के तथ्यों की जांच करने और कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे. 5 दिन में रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी गई थी. निर्धारित अवधि पूरे हुए 17 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन जेडीए ने अब तक UDH को रिपोर्ट नहीं भेजी है. ऐसे में उठ रहे सवाल, 'क्या जेडीए प्रशासन इन कार्मिकों को बचा रहा ?