पाली: पाली के देसूरी से खबर मिल रही है. कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य में आग का तांडव दूसरे दिन भी जारी है. मेवाड़ से मारवाड़ की सीमा की तरफ परशुराम तीर्थ की पहाड़ियों तक आग पहुंची.
सादड़ी व देसूरी वन विभाग की टीम आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है. पहाड़ियों की चोटी पर आग होने से और संसाधनों की कमी होने से आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है.
#Pali #देसूरी: कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य में आग का तांडव दूसरे दिन भी जारी
— First India News (@1stIndiaNews) April 28, 2024
मेवाड़ से मारवाड़ की सीमा की तरफ परशुराम तीर्थ की पहाड़ियों तक पहुंची आग, सादड़ी व देसूरी वन विभाग की टीम आग बुझाने...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @palipolice pic.twitter.com/UkxuQ8l32G
तेज हवा और सुखी घास की वजह से तेजी से आग फैलती जा रही है. वन्यजीव लगातार इधर-उधर जान बचाकर भागने को मजबूर है. 100 से 150 हेक्टेयर में आग फैल चुकी है. बिलम घाटी, कृष्ण टेकरी, मुंडा की धूनी, मेन्दा बाबा की धूनी तक आग पहुंची.