झारखंड में जेएमएम को लगा बड़ा झटका, विधायक सीता सोरेन बीजेपी में हुई शामिल

झारखंडः लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में जेएमएम को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम रहे हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने जेएमएम से इस्तीफे के बाद अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. 

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गईं. झारखंड में जेएमएम को बड़ा झटका लगा है. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गईं. वो जेएमएम की महासचिव थीं. तीन बार विधायक चुनी गईं. मौजूदा समय से जामा सीट से विधायक हैं. शिबू सोरेन के दिवंगत बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. पहले भी हेमंत सोरेन सरकार पर कई आरोप लगा चुकी हैं. यही कारण है कि आज पार्टी से इस्तीफा दिया. 

सीता सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि मैंने विभिन्न कारणों से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिम्बल पर जामा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हूं.