उत्तर प्रदेश: यूपी के मैनपुरी में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरण के चुनाव में मोदी ने सीटों की सेंचुरी मारी. अमित शाह ने कहा कि यूपी की 80 की 80 सीट बीजेपी जितेगी. दोनों शहजादों का खाता नहीं खुला है. देश को विकसित और समृद्ध करने का चुनाव है. 5 सालों में राम मंदिर का निर्माण हुआ. कांग्रेस,सपा और बसपा ने राम मंदिर को लटकाए, भटकाया.
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई. कांग्रेस कहती है धारा 370 नहीं हटने देंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश और डिंपल वोट बैंक के डर से राम मंदिर नहीं गए. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा. सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
यूपी के एटा में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा:
यूपी के एटा में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम आरक्षण के समर्थन में है. आरक्षण को कोई हटा नहीं सकता. किसी को भी आरक्षण हटाने नहीं देंगे. विपक्ष ने झूठ की फैक्ट्री खोल रखी है. सपा के राज में पलायन होता था. PM मोदी ने परिवारवाद को खत्म किया.