जेपी नड्डा को मिला योग्यता और वफादारी का पुरस्कार ! पार्टी और संघ में खुशी का माहौल

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा को योग्यता और वफादारी का पुरस्कार मिला है ! नरेंद्र मोदी-मोहन भागवत-अमित शाह की सर्वसम्मति से एक वर्ष के एक्सटेंशन का फैसला हुआ है. अब 2024 के आम चुनाव नड्डा के कार्यकाल में ही होंगे. 2023 में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी उनके कार्यकाल में होंगे. 

नड्डा के एक्सटेंशन से पार्टी और संघ परिवार में खुशी का माहौल है. THE NEW JC SHOW में डॉ. जगदीश चंद्र ने एक 7 महीने पहले और दूसरे लगभग एक महीने पहले हुए THE NEW JC SHOW में नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे. 

अमित शाह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने की घोषणा की: 
गौरतलब है कि राजधानी स्थित दिल्ली नगरपालिका परिषद् (NDMC) के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.