VIDEO: जैसलमेर में लू के थपेड़ों ने झुलसाया, धोरों की धरा में गर्मी के तेवरों में हुआ इजाफा, पारा 42 डिग्री पार

जैसलमेर: राजस्थान के कई जिलों में गर्मी से हाल बेहाल है. तेज गर्मी की वजह से दोपहर 12 बजे बाद सडकों पर सन्नाटा पसरा रहता है. बात करें स्वर्ण नगरी जैसलमेर की, तो यहां पर कई दिनों की नरमी के बाद गर्मी के मौसम ने कड़े तेवर कर दिए है. दोपहर के समय लू के थपेड़ों ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया.

दिन का तापमान 41 डिग्री के बाहर आ गया है. इस तरह से तापमान ने एकदम से छलांग लगाई है. दिन की शुरुआत में मौसम गत दिनों की भांति ही था, लेकिन दोपहर और उसके बाद यकायक आसमान से मानो अंगारे बरसते महसूस हो रहे है. इससे जरूरी कार्यवश सडक़ों पर निकले पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आसमान से बरस रही सूर्य देव की तेज किरणों ने मानो झुलसाना शुरू कर दिया. खुले में खड़ा रहना मुश्किल हो गया. लोगों के अलावा पशुधन भी छांव की तलाश में नजर आ रहा है. अचानक से गर्मी के तल्ख हुए तेवरों ने शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से किसी कार्यवश स्वर्णनगरी पहुंचे लोगों को हैरान कर दिया.