गृह मंत्री अमित शाह बोले, जेपी नड्डा की अगुवाई में 2024 का चुनाव लड़ेंगे, कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है. भाजपा अध्यक्ष के तौर पर एक साल के लिए कार्यकाल बढ़ा है. जून 2024 तक नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया. 

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक के लिए बढ़ाया गया. ये साल सदस्यता अभियान का साल है. 6 साल बाद नए सिरे से सदस्यता होती है. कोरोना के चलते सदस्यता अभियान नहीं हो पाया. जून 2024 तक नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया.

राजनाथ सिंह ने नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि  जेपी नड्डा की अगुवाई में 2024 का चुनाव लड़ेंगे. नड्डा के नेतृत्व में पूरा संगठन काम में जुटा है. नड्डा के कार्यकाल में कई राज्यों में सरकार बनी. पश्चिम बंगाल में भाजपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. बंगाल में 3 से 77 सीट तक भाजपा पहुंची. नड्डा ने पीएम मोदी की लोकप्रियता को वोट में बदला.