नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अरविंदर सिंह लवली भाजपा में शामिल हुए. अरविंदर सिंह लवली दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष थे. लवली साल 2017 में भी BJP में शामिल हुए थे. कांग्रेस के राजकुमार चौहान भी भाजपा में शामिल हुए. नसीब सिंह भी कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए.
अमित मलिक ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है, इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा.
आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.