कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से "अर्थ आवर डे" में सहभागिता की अपील की, कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह हम सब की पहल होगी

जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से अर्थ आवर डे में सहभागिता की अपील की है. जिसके चलते राजभवन में भी शनिवार रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक  बिजली उपकरण बंद रहेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 1 घंटे के लिए गैर जरूरी लाइट्स को बंद रखकर अर्थ आवर डे में सभी सहभागिता निभाएं. इससे सामूहिक तौर पर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में हम सार्थक पहल कर पाएंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह हम सब की पहल होगी.

गौरतलब है कि बिजली बचाने के मकसद से दुनियाभर में विश्व भर में 'अर्थ आवर डे' मनाया जाता है. यह अर्थ ऑवर वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) का एक अभियान है. इसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है.