शराब नीति मामले में केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, 15 अप्रैल तक भेजा जेल

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है. ED ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां ED ने कोर्ट से केजरीवाल की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगा दी है. अब केजरीवाल को 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. 

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था. बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी.

गौरतलब है कि दिल्ली के इस कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार होने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल चौथे बड़े नेता हैं. उनसे पहले मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता भी इसी मामले में  गिरफ्तार हैं.