किआ ने सेल्टोस फेसलिफ्ट में 5 नए वैरिएंट किए लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्लीः लग्जरी कोरियन वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने सेल्टोस फेसलिफ्ट में 5 नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं. इनमें HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ ट्रिम्स शामिल हैं. डीजल मैनुअल वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए है. इसके टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 18.28 लाख रुपए है. 

ये सभी डीजल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. इस इंजन के साथ कार 20.7kmpl का माइलेज सर्टिफाइड माइलेज देगी. किआ ने पिछले साल जुलाई में फेसलिफ्टेड सेल्टोस को नए लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में उतारा था. 

वहीं बात करें की इसकी बुकिंग की तो सेल्टोस डीजल-MT के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं. बायर्स कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने नजदीकी किआ डीलरशिप से 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. जबकि कार की डिलीवरी अगले महीने शुरू होंगी. ऐसे में फिलहाल बायर्स तक पहुंचने में इस एक से दो महीने तक का समय लग सकता है. 

किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट, MG एस्टर और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से है. जो कि सभी को कड़ी टक्कर भी देने वाली है.