नई दिल्लीः कंगाली की कगार पर खड़ा श्रीलंका देश ने ड्रैगन को झटका दिया है. 20.9 करोड़ डॉलर की लागत से चीन ने बनाया मत्ताला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब भारतीय कंपनी के नियंत्रण होगा. एयरपोर्ट चीन ने बनाया था लेकिन प्रबंधन करेगी भारतीय कंपनी करेगी.
दरअसल 20.9 करोड़ डॉलर की लागत से मत्ताला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन ने बनाया था लेकिन अब इसका प्रबंधन भारतीय कंपनी करेगी. जो के बेहद ही अहम है. इतना ही नहीं खास बात ये है कि एयरपोर्ट श्रीलंका के तटीय शहर हंबनटोटा के नजदीक स्थित है.
हंबनटोटा बंदरगाह को श्रीलंका सरकार ने 99 वर्षों के लिए चीन को लीज पर दिया है. ऐसे में इसी बंदरगाह के नजदीक एयरपोर्ट का प्रबंधन भारतीय कंपनी को मिलना अहम है. 2013 में बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार घाटे में चल रहा है.