दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक को लेकर बोले लोकेश शर्मा, राजस्थान में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण टिकट रिपीट करना

जयपुर: राजस्थान के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को आ गए. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में जोरदार वापसी की. राजस्थान में भाजपा को 115 सीटें मिलीं. तो वहीं कांग्रेस को 69 सीटें हासिल हुईं. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर दिल्ली में समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें अशोक गहलोत, पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई राष्ट्रीय नेता मौजूद रहे.

जिसको लेकर अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने X पर ट्विट करते हुए लिखा- मीडिया ख़बरों के अनुसार दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में राजस्थान में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण टिकट रिपीट करना और सिटिंग विधायकों के खिलाफ़ एंटी इंकम्बेंसी का होना माना गया है, यही तो मैंने परिणाम वाले दिन बोला था... तो सरकार वापसी का यकीन दिलवाकर ज़िद से टिकट रिपीट करवाने वालों को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, बजाय दूसरे बहाने गिनाने के..

ताकि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाकर चुनौती का डटकर सामना करने की तैयारी हो। 'हालांकि सुधार और परिवर्तन करना कठिन है, लेकिन वांछित परिणाम के लिए आवश्यक है.'