महाराष्ट्र कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में होंगे शामिल?

महाराष्ट्रः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद अशोक चव्हाण का बीजेपी में शामिल होना भी संभावित माना जा रहा है. जो चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी तक अशोक चव्हाण की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

ऐसी चर्चा है कि चव्हाण बीजेपी में शामिल सकते हैं. अशोक चव्हाण अगर यह कदम उठाते हैं तो यह कांग्रेस के लिए हाल में तीसरा झटका होगा. क्योंकि इससे पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके है. देवड़ा शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं. वहीं सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि अशोक चव्हाण ने स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी. जहां उन्होंने उनको अपना इस्तीफा पत्र सौंपा. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से पार्टी के साथ उनकी नाराजगी चल रही थी. वहीं अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले भी लगाई जा रही है.