Jhalawar News: पुलिस DST टीम की कार्यवाही बड़ी कार्रवाई, 14 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़: पुलिस थाना सदर झालावाड़ द्वारा 140 ग्राम मादक पदार्थ अवेध स्मैक के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई मे पुलिस थाना सदर झालावाड़ व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही की इस स्मैक का अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 14 लाख रुपये बताई जा रही है. 

जिला पुलिस अधीक्षक  ऋचा तोमर के द्वारा जिला झालावाड संगठित अपराधों की रोकथाम व अवैध कार्य जुआ सट्टा, आर्म्स एक्ट, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही हेतु अपराधियो की चकिंग हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर सरस दुध डेयरी के पास रायपुर रोड पर थाना सदर झालावाड़ व डिएसटी टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को नारायणसिंह पुत्र पन्नालाल जाति तंवर उम्र 40 साल निवासी घोड़ाखेड़ा थाना भालता  को डीटेन कर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 140 ग्राम स्मैक जप्त की जिसकी कार्यवाही जारी है.

SP ऋचा तोमर ने बताया कि मादक पदार्थो की  रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाये गये अभियान में  ASP  चिरंजीलाल मीणा व DSP मुकल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी विजय सिंह थाना सदर झालावाड़ को निर्देश दिये गए. इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता व डीएसटी टीम झालावाड मे आसूचना एकत्र  कर झालरापाटन में सरस दुध डेयरी रायपुर रोड़ के पास नाकेबंदी में नारायणसिंह पुत्र पन्नालाल जाति तंवर उम्र 40 साल निवासी घोड़ाखेड़ा थाना भालता को डिटेन कर तलाशी की कार्यवाही के दौरान 140 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक को जप्त किया  जिस पर मुलजिम गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों आरोपीयो की तलाश जारी है.