कई बॉलीवुड सितारे वोटिंग से रहे वंचित, अभिषेक बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत ये बड़े नाम फेहरिस्त में शामिल

मुंबईः लोकसभा चुनाव को लेकर 20 मई को 5 वें चरण की वोटिंग की गई. युवा से लेकर बुजुर्ग और सेलिब्रिटी ने मतदान किया. सेलिब्रिटी में अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान और कियारा अडवाणी समेत अन्य हीरो हिरोइन ने मतदान किया. लेकिन इसके बावजूद भी कई बॉलीवुड सितारे वोटिंग से वंचित रह गए. 

कई सितारों ने वोट डालने के बाद पैप्स को पोज भी दिए. लेकिन कई नहीं पहुंचे. जिसमें अभिषेक बच्चन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वोट नहीं किया. अभिनेता विक्की कौशल ने लंदन में होने की वजह से वोटिंग नहीं की. अनुष्का शर्मा ने भी वोट नहीं डाला. 

इसके अलावा आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, सनी लियोनी, नोरा फतेही, इलियाना डिक्रूज, कल्कि कोच्लिन के पास भारतीय नागरिकता नहीं होने के चलते ये एक्टर्स वोटिंग नहीं कर पाए.