Weather Update: राजस्‍थान में अधिकतम तापमान बढ़ा, बांसवाड़ा में पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस पर

जयपुर: राजस्‍थान में गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है जहां बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इसके अलावा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री, जालौर में 39.3 डिग्री, फलौदी में 38.6 डिग्री व पिलानी में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. सोमवार को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने वह छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है.

वहीं 11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन व बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. सोर्स- भाषा