Dungarpur News: कार व ढाबे से 82 किलो से अधिक डोडा चूरा व 584 ग्राम अफीम जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एनएच-48 पर भुवाली के पास एक कार व ढाबे से 82 किलो 560 ग्राम डोडा चुरा व 584 ग्राम अफीम जब्त कि है. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक तपेन्द्र मीणा ने बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डूंगरपुर जिले में शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर के जरिये बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर भुवाली के पास एक कार व ढाबे पर मादक पदार्थ होने की सुचना मिली थी. सुचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. 

पुलिस ने भुवाली में एक ढाबे के पास कड़ी कार और ढाबे से कुल 82 किलो 560 ग्राम डोडा चुरा व 584 ग्राम अफीम जब्त की है. वहीं इसके साथ ही पुलिस ने चित्तोड़गढ़ निवासी अनिल पुत्र मुकेश सिंह राव और सलुम्बर जिला निवासी कानाराम पुत्र बग्गाजी बरगोट को गिरफ्तार किया है. इधर पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.