जयपुरः लोकसभा चुनावी रण के बीच आज अजमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है. मसूदा विधानसभा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जहां 753 मतदाता दुबारा से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
#Ajmer: लोकसभा चुनाव 2024
— First India News (@1stIndiaNews) May 2, 2024
अजमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर आज पुनर्मतदान, मसूदा विधानसभा के नांदसी गांव...#RajasthanWithFirstIndia #LokSabhaElections2024 @ECISVEEP @Dmajmer pic.twitter.com/TvAmu0Muun
जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि 26 अप्रैल को हुए मतदान में पोलिंग पार्टी मतदाता रजिस्टर ने खो दिया था. ऐसे में आज पुनर्मतदान के रूप में दुबारा से वोटिंग कराई जा रही है. एहतियातन एक अतिरिक्त पोलिंग पार्टी और तीन अतिरिक्त EVM भी केंद्र पर है.