राजस्थान में नौतपा की आज से शुरुआत, प्रधान ग्रह सूर्यदेव का सुबह 3:17 बजे रोहिणी नक्षत्र में होगा प्रवेश

जयपुर: प्रदेश में नौतपा की आज से शुरुआत हो गई है. प्रधान ग्रह सूर्यदेव का सुबह 3:17 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा. सूर्यदेव की तपिश बीते कई साल के मुकाबले इस बार ज्यादा होगी. वहीं अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा.  

दिन में तेज तपन और रात में भी गर्मी का प्रकोप रहेगा. जैसलमेर में 48.3 डिग्री के साथ गर्मी का 7 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.वहीं फलौदी में कल 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. प्रदेश के 14 शहरों में 45 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज हुआ. 

काल बनी गर्मी से प्रदेश में अब तक एक दर्जन से अधिक मौतें हो गई है. कल प्रदेश में हीटवेव से 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बालोतरा जिले में 3, भीलवाड़ा, बीकानेर,जोधपुर, जैसलमेर, जालोर में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है. वहीं अलवर में एक, जालोर में 4, जैसलमेर में एक मौत की पुष्टि हुई है.